Our projects

GOUSHALA/गौशाला

हमारा लक्ष्य भारतवर्ष मे पुनः गौशालाओं की स्थापना भी है जिस से की वैदिक भारत का विकास गौ मत की कृपया से और तेजी से हो सके। वर्तमान मे हम अनेकों गौशालाओं मे अपने सामर्थ्य अनुसार योगदान दे रहे हैं। गौ मत के दूध से जीव का भरण पोषण होता है और गौ माता के शरीर से निकला हर पदार्थ हम मनुष्यों के उपयोग मे सार्थक रूप से आता है जिस से की हम स्वास्थ्य रह सकें। समस्त देवताओं का वास हमारी गौ माता मे है। गौ सेवा एक ऐसा कार्य है जिस से साक्षात ठाकुर जी की कृपया और भगवद धाम एवं हर तरह का सुख मनुष्य को मिलता है।

गौशाला

GURUKULAM/गुरुकुलम्

हमारी योजना यह भी है की भविष्य मे हम 10 अन्य गुरुकुलों का निर्माण करें। यदि हमे किसी भामासाह या आप सभी जैसे धर्मनिष्ठ व्यक्तियों की कृपया एवं सहयोग प्राप्त हुआ तो हम हर राज्य मे एक गुरुकुल का निर्माण करेंगे जिस से हर राज्य मे पुनः भारतीय सभ्यता की स्थापना हो सके। हमारा लक्ष्य ऐसे गुरुकुल की स्थापना है जो किसी संप्रदाय से न जुड़ा होकर केवल और केवल शास्त्रों का वक्तव्य सिखाने वाला हो और केवल गुरु धर्म और ठाकुर जी से हमे जोड़े नया की किसी कल्ट से।

UNIVERSITY/विश्वविद्यालय

हमारी योजना एक विश्वविद्यालय का निर्माण करने की भी है जिसमे हमारे वेद, उपनिषद , दर्शन शास्त्र ,इतिहास , पुराण एवं अन्य शास्त्रों पे शोध किया जाए। इस विश्वविद्यालय का लक्ष्य होगा पूरे विश्व भर मे पुनः प्राचीन वैदिक सनातन धर्म को वापिस जीवित कर सकें और नालंदा एवं तक्षशिला जैसा ज्ञान वापिस भारत मे आए और हम विशवगुरु बन सकें।